Breaking News
विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की समीक्षा     |     मुक्खा फॉल गए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत     |     निजीकरण के खिलाफ जुनियर इंजिनियर संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। आपदा मित्रों ने सांसद छोटेलाल का जोरदार स्वागत किया।स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि आपदा मित्रों द्वारा जो मांग मुझे दिया गया था, उसे मैंने शीतकालीन सत्र के सदन में उठाने का काम किया, जिसमें सरकार द्वारा घोषित 5 लाख का बीमा लागू करते हुए बीमा की राशि 30 लाख रुपए की जाए, सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कर्मचारी घोषित किया जाए, सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को न्यूनतम वेतनमान 26000 रुपए की गारंटी की जाए तथा सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी को स्वास्थ्य बीमा ईएफआईपीएफ सहित अन्य सुविधा देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी किया जाए एवं किसी प्रकार के आपदा की जानकारी एवं सूचना के लिए स्मार्टफोन दिया जाए, सभी आपदा मित्र एवं आपदा सखी का सेवा पंजिका निर्मित किया जाए, अन्य राज्यों की भांति 12 दिवसीय प्रशिक्षण का ₹400 प्रतिदिन के दर से 4800रु का तत्काल भुगतान किया जाए, अन्य राज्यों की भांति अब तक जितनी दिवसीए ड्यूटी कराई गई है ₹800 प्रति दिन के दर से तत्काल भुगतान किया जाए, अभी तक जितने आपदा मित्र एवं आपदा सखी अपनी जान गंवाई है उनके आश्रितों को 20 लख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए, अभी तक जान गवाने वाले आपदा मित्र एवं आपदा सखी को शहीद का दर्जा देकर सम्मानित किया जाए, सरकार द्वारा प्रशिक्षित आपदा मित्र एवं आपदा सखी को प्रशिक्षण के उपरांत 15000रु माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, आपदा जागरूकता आपदा कार्य अन्य माध्यमों से सरकार संचालित कर रही है उसे आपदा मित्र एवं आपदा सखी के माध्यम से संचालित किया जाए, सभी आपदा मित्र आपदा सखी के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर आपदा मित्र कार्यालय बनाया जाए, किसी प्रकार के आपदा में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने के लिए तहसील स्तर पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए एवं समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाए अभी तक 5 लाख के बीमा स्लीप को जो आपदा मित्र वह आपदा सखी पाने से वंचित रहे रहे हैं। कृपया उन आपदा मित्र व आपदा सखी को 5 लाख रुपए की बीमा इसलिए तत्काल दिया जाए। इन सभी मांगों को हमने सदन में उठाने का काम किया और आगे भी आप लोगों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक ऐसे नेता है जो हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं और नौजवानों की भी लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं, इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि आप लोग समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें और उनके नीतियों को जनता तक पहुंचाएं जिससे आप लोगों की हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ सके।

Blog single photo

नेशनल आपदा मित्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि सांसद छोटेलाल खरवार का सम्मान इसलिए करने आए हैं कि छोटेलाल खरवार ही मात्र एक ऐसे सांसद हैं जो 2016 से लेकर अब तक 105900 बनाए गए आपदा मित्रों के चुनौतियां एवं समस्याओं को सदन में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 2005 के संशोधित विधेयक 2024 पर आपदा मित्रों की मांग पत्र को बहुत ही बेबाकी से रखें। जब से सांसद ने सदन में आपदा मित्रों के मुद्दे को उठाया है, आपदा मित्रों एवं सखियों को एक आशा एवं विश्वास जगा और पूरे देश की आपदा मित्रों एवं आपदा सखियां सांसद का आभार व्यक्त कर रही हैं। सोशल मीडिया एवं सांसद के भाषण को पूरे देश के आपदा मित्रों एवं सखियों ने देखा और शेयर किया। पूरा देश के आपदा मित्रों एवं सखियों ने देखा कि 12 दिसंबर 2024 को केवल सांसद जी की बात कर रहे थे इसलिए सैकड़ो आपदा मित्रों एवं आपदा सखियों ने 6 जनवरी 2025 को रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सांसद छोटेलाल सिंह खरवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Blog single photo

इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी, अनिल प्रधान, जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल, त्रिपुरारी गौड़, सनी पटेल एवं आपदा मित्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामवचन राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक घमंडी त्रिपाठी, प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष सोनभद्र मनीष सिंह राजपूत, राजेश कुमार देवरिया जिला अध्यक्ष, अजीत सिंह यादव गाजीपुर जिला अध्यक्ष संजय कुमार भारती, कुशीनगर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, महाराजगंज जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, संत कबीर नगर अध्यक्ष राजवंत यादव, ललई प्रसाद भारतीय, मंगला देवी, अनीता देवी, आरती, गुंजा, आरती, प्रवीण कुमार पटेल, अजय, विष्णु, मदनलाल, राजवंत, गंगासागर, महेश, मुकेश, रोशन, किशन, संजय, अरविंद, राम आशीष, अजीत, चंदन, बृजेश, अजय, संतोष, मनीष, आकाश, राजेश, रंजीत, राहुल, प्रेम प्रकाश, कमलेश, परमेश्वर, मुकेश के साथ सैकड़ो आपदा मित्र उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top