SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत डीबर गांव में सोमवार की भोर में एक भीषण आग लग गर्ई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी थी, जिससे शिवनारायण यादव के घर में काफी नुकसान हुआ। घर में रखा बेड, सोफ़ा, कूलर, फ्रीज, गोदरेज की आलमारी और उसमें रखे सामान, घरेलू कपड़े, राशन सहित अन्य घरेलू सामान जल गए। जानकारी के अनुसार, आग विद्युत शार्ट सर्किट से किसी उपकरण की चपेट में आकर लगी, जिसके बाद धीरे धीरे अन्य उपकरण भी जलने लगे। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और उसने घर के सारे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी होने पर घरवाले शोर मचाने लगे, और आसपास के ग्रामीण मदद के लिए इकट्ठा होने लगे।
ग्रामीणों और परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद दो घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा लगभग पूरा सामान जल चुका था। इस दौरान दो तीन लोग मामूली रूप से झुलस भी गए, जिनका इलाज घर पर ही किया गया। शिवनारायण यादव ने बताया कि आगजनी से उन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। मौके पर ग्राम प्रधान बृज लाल भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना की सूचना मिलते ही डीबर गांव के क्षेत्रीय लेखपाल सूर्यबली ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मामले की रिपोर्ट एसडीएम व तहसीलदार को सौंप दी। इस हादसे से पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है और परिवार के सदस्य मायूस हैं।
.