SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने की और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि नववर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं के साथ आप लोगों की जिम्मेदारी है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों को जनता पहुंचने का काम करें और संगठन को मजबूत करने का काम करें और मतदाता सूची को हर बूथ पर पहुंचने का काम करें और उसे अच्छी तरह से पढ़ लें कि जिस मतदाता का वोटर लिस्ट में नाम छूटा है उसे वोटर लिस्ट में जुड़वाए और जिन मतदाताओं का नाम फर्जी है, उसको कटवाने का काम करें। श्री यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान नौजवान व्यापारी अल्पसंख्यक और हर गरीब के तबके की विरोधी सरकार है। इस सरकार से किसी से कोई लेना देना नहीं है।भाजपा सरकार में हत्या, लूट, बलात्कार, घूसखोरी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक कार्यकर्ता एवं आम जनता से मिलकर संगठन को और मजबूत करें और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं। राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश कुशवाहा एवं पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है कि गांव गांव जाकर संगठन को मजबूत करें और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
.