Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

संवाददाता अजीत सिंह

सोनभद्र(ओबरा)। जनपद के ओबरा ऑफिसर्स क्लब में नव वर्ष के अवसर पर आयोजित 'नया आगाज' कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंगों की छटा देखने को मिली। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ई.अजीत तिवारी, एडवाइजर प्रबंध निदेशक-यू पी आर वी यू एन एल और श्रीमती रेखा तिवारी, तथा मुख्य अतिथि के रूप में ई. आर के अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक ओबरा तापीय परियोजना और नूतन अग्रवाल, अध्यक्षा वनिता मंडल ओबरा उपस्थित रहीं। दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें कौव्वाली, चित्रहार, बच्चों के मनमोहक नृत्य और कपल डांस ने सभी का मन मोह लिया। विभिन्न गेम्स का आयोजन भी किया गया जिसमें 'ब्लो द दिया' गेम में ई अमित जायसवाल और 'गेस द ऐड' गेम में नूतन अग्रवाल विजेता रहीं।कार्यक्रम का आयोजन वनिता मंडल द्वारा किया गया था।

Blog single photo

मंडल की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी सदस्यों को एक साथ लाना और नए साल का स्वागत करना था। उन्होंने सभी अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद किया। विशिष्ट अतिथि ई. अजीत तिवारी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सकारात्मक माहौल बनता है। मुख्य महाप्रबंधक ई आर के अग्रवाल ने भी वनिता मंडल के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की।कार्यक्रम का संचालन शिप्रा श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि अजीत तिवारी एवम श्रीमती रेखा तिवारी का स्वागत मधुलिका राय सचिव वनिता मंड़ल ओवरा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मुख्य महाप्रबंधक ई आर के अग्रवाल एवं नूतन अग्रवाल अध्यक्षा वनिता मंड़ल ओबरा का स्वागत संयुक्त सचिव शशिभा सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसी क्रम में अन्य सदस्यों द्वारा सभी सम्मानित महाप्रबंधक गण का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में वनिता मंडल की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल, उपाध्यक्षा नीलिमा गुप्ता ,माधूरी गुप्ता ,ऋतु सिंघल, विनीता दास, सचिव मधूलिका राय , संयुक्त सचिव शशिभा सिंह, कल्चरल टीम हेड शिप्रा श्रीवास्तव, कुकिंग टीम हेड आशा जायसवाल, मीनाक्षी जायसवाल, मान्डवी तथा पल्लवी गुप्ता, सृष्टि की महत्वपूर्ण सहभागिता थी। कार्यक्रम का संचालन शिप्रा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सभी लोगो द्वारा विभिन्न लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया गया। कार्यक्रम के अंत मे एडवाइजर ई अजीत तिवारी एवं सी जी एम ईआर के अग्रवाल ने अपने उदबोधन में इस कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु इसमें समिल्लित सभी सदस्यों की भूरि - भूरि प्रशंसा किया एवं सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विभिन्न लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top