Breaking News
653 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह, जिलाधिकारी ने दिया आशीर्वाद     |     चोरी के पल्सर बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार     |     डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, हेलमेट लगाने पर ही मिलेगा पेट्रोल     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र कालू सिंह की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में जनपद के पुलिस/पीएसी/अन्य विभागों व सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारीगणों के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग/ एरिया डॉमिनेशन करने तथा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व उनका हर सम्भव निराकरण कराये जाने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हे किसी के बहकावे में न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरुक किया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

Blog single photo

इस दौरान, उप सेनानायक नक्सल चुर्क श्री अशोक कुमार, सहायक सेनानायक नक्सल कन्टीजेन्ट चुर्क श्री देवनारायण यादव, डिप्टी सी0एम0ओ0 डॉ0 सुमन कुमार, जोनल नक्सल श्री राणा प्रताप सिंह, एस0आई0ओ0 रॉबर्ट्सगंज श्री योगेन्द्र मिश्रा, स्थानीय अभिसूचना इकाई सोनभद्र श्री अमरदेव यादव एवं जनपद के समस्त नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/पीएसी पोस्ट प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top