Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिया गया भारतीय संविधान को भाजपा द्वारा संविधान गौरव अभियान के रुप में दिनांक- 11 से 25 जनवरी तक मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर जिला कार्यशाला संम्पन्न हुयी। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में जिला प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल व संचालन जिला महामंत्री/कार्यक्रम संयोजक कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने कहा कि संविधान गौरव अभियान भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर उत्सव स्वरुपी अभियान है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जिस पथ पर चलने का सपना देखा था आज भारतीय जनता पार्टी उस पथ पर चल रही है बाबा साहब की सोच थी कि पूरे देश मे सामाजिक समरसता आर्थिक समरसता व लोगो मे सद्भाव बना रहे, तभी देश की उन्नती संभव है। जब वो कानून मंत्री थे तभी उन्होने लाये गये धारा 370 का जमकर विरोध किया था। उन्होने सदन मे कहा कि कश्मीर अपने देश का अभिन्न हिस्सा है। इसको धारा 370 जैसे बेड़ियों में डालकर देश से अलग करना बहुत ही अनुचित कदम है। देश का संविधान बन रहा था तब उनकी सोच थी कि इस देश के वे सभी नागरिक जो किसी भी जाति या पंथ के हो, उनका जीवन समानरुप से हो, इसके लिए उन्होने एक फैक्ट्री एक्ट भी बनाया था। बाबा साहब के पाथेय को उनके सिद्धांत को जिसकी परिकल्पना थी अन्त्योदय, आज बाबा साहब केनाम पर तमाम राजनीतिक दल अपनी रोटी सेंकते है और उनके सिद्धांतो उनकी परिकल्पना को भूल जाते है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की मोदी जी की सरकार द्वारा अन्त्योदय को ध्यान मे रखकर कई योजनाएं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कि जा रही है जैसे गरीब आवास योजना, गरीब अन्न योजना, गरीब स्वास्थ्य योजना या हर घर नल योजना, यह सब अन्त्योदय को साकार करने की सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।

Blog single photo

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन का जो उद्देश्य था, वही हमारे संगठन के मुखिया पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की भी परिकल्पना थी, जिसमें अन्त्योदय का विकास प्रमुख था। समाज के उन लोगो को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा जाय, हर उस अंतिम व्यक्ति तक सरकार की हर योजना पहुंचे आज ऐसा प्रयास हमारी पार्टी की सरकारों ने लगातार किया है। जिससे उस अंतिम व्यक्ति के जीवन मे मूलभूत परिवर्तन देखने को मिलता है इसलिए यह माना जाता है कि जब तक अंतिम व्यक्ति का विकास नही होगा तब तक भारत विश्व गुरु नही बन सकता। बाबा साहेब एक सच्चे राष्ट्रवादी थे जिन्होने संविधान की आत्मा को परिभाषित किया कांग्रेस पार्टी के विभाजक एजेण्डे से राष्ट्र की रक्षा करने मे भी उनका अहम योगदान था पिछले 75 वर्षों में कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लगातार अपमानित किया है। कांग्रेस की इस मानसिकता की वजह से दशको तक बाबा साहेब को भारत रत्न नही मिला ना ही पुरानी संसद के सेण्ट्रल हॉल मे उनका चित्र लग पाया। आपातकाल और सामाजिक विभाजन की राजनीति कांग्रेस द्वारा बाबा साहब और उनकी धरोहर को अपमानित करने के कांग्रेसी एजेण्डे के उदाहरण है। भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर उत्सव स्वरुपी अभियान के रुप में पूरे जनपद के सभी मण्डलों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगोष्ठी कार्यशाला और विभिन्न कार्यक्रमों को लगातार 11 जनवरी से 25 जनवरी तक किया जायेगा। साथ ही आये हुए अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, आलोक सिंह, रामनरेश पासवान, अजीत रावत, अमरेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, उदयनाथ मौर्या, रंजना सिंह, रामसुन्दर निषाद, संतोष शुक्ला, शंम्भू नारायण सिंह, राकेश मेहता, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, शारदा खरवार, रामनरेश पासवान, कुसुम शर्मा, रजनीश रघुवंशी, प्रमिला तिवारी, कैलास बैसवार, अनिल सिंह गौतम, विनय श्रीवास्तव, हरीराम छवि, सत्येन्द्र आर्य, नार सिंह पटेल, सुरेश शुक्ला, सरजू बैसवार, दिलीप चौबे, अनुपम तिवारी, प्रमोद शुक्ला, विशाल गुप्ता, यादवेन्द्र द्विवेदी, पुष्पा सिंह, विशाल पाण्डेय, अमरेश चेरो, कमलेश खांभे सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top