Breaking News
653 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह, जिलाधिकारी ने दिया आशीर्वाद     |     चोरी के पल्सर बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार     |     डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, हेलमेट लगाने पर ही मिलेगा पेट्रोल     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र में जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह की दिशा निर्देश में समग्र शिक्षा के अंतर्गत "Health Camp for all Students" हेल्थ कैंप द्वितीय कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या, नोडल शिक्षिका एवं चिकित्सकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से किया गया। हेल्थ कैंप में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता त्रिपाठी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ उमकेश तथा दंत चिकित्सक डा० स्नेहा मंजुल मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विद्यालय में भेजी गई टीम (फिजियोथैरेपिस्ट करिश्मा, फार्मासिस्ट सुषमा , चिकित्सा अधिकारी आयुष) द्वारा कक्षा नौवीं एवं कक्षा दसवीं की करीब 150 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित आदतों एवं बचावों के प्रति जागरूक किया गया। हेल्थ कैंप में छात्राओं को विद्यालय की तरफ से हेल्थ कार्ड का भी वितरण किया गया। परीक्षण के उपरांत छात्राओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या वन्दना सिंह द्वारा चिकित्सकीय टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर कक्षा नौवीं एवं दसवीं की कक्षाध्यापिकाएं नेहा विश्वकर्मा ,नेहा जाटव, प्रीती एवं प्राची गुप्ता उपस्थित रहीं।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top