SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि स्टाम्प कमी से सम्बन्धित वादों के त्वरित निस्तारण किये जाने के लिए 31 मार्च,2025 तक समाधान योजना लागू किया गया है, जिसमें यदि पक्षकार कमी स्टाम्प की धनराशि मय ब्याज जमा करने को तैयार है तो मु0 100 रूपये के टोकन अर्थदण्ड के साथ निस्तारित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसकी अवधि 31 मार्च,2025 तक नियत/प्रभावी है।