Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। अधिशासी अभियन्ता एवं सचिव सिंचाई बन्धु सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र की सिंचाई बन्धु की बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को आयोजित की जाती है। माह जनवरी,2025 की सिंचाई बन्धु की बैठक 15 जनवरी,2025 को चौधरी चरण सिंह निरीक्षण गृह बढ़ौली राबर्ट्सगंज में पूर्वान्ह 11.00 बजे से 02.00 बजे तक उपाध्यक्ष सिंचाई बन्धु श्री लाल बहादुर पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बैठक में कृषकों की समस्याओं के गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण हेतु मा0 जन प्रतिनिधिगण एवं सम्बन्धित अधिकारीगण की उपस्थिति हेतु अपील की है।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top