Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

संवाददाता अजीत सिंह

डाला(सोनभद्र)। बुधवार दोपहर डाला शहीद स्मारक स्थल पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा राजवंश चौबे की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के प्रति विरोध जताया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि मुकेश चंद्राकर एक नेशनल न्यूज चैनल के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर काम करते थे और उन्होंने 'बस्तर जंक्शन' नाम का एक यूट्यूब चैनल भी बनाया था, जिसके करीब 1.59 लाख सब्सक्राइबर हैं। ऐसी चर्चा है कि बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर चलने के बाद मुकेश की हत्या कर दी गई। कार्यक्रम के समापन पे सभी पत्रकारों द्वारा दिवंगत पत्रकार के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन भी रखा गया। शोक सभा के समापन के उपरांत पत्रकारों द्वारा अत्यधिक ठंड व शीतलहर को देखते हुए स्थानीय जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया। इस शोक सभा में पत्रकार अजीत सिंह ने अपने पत्रकार साथियों के साथ गरीब असहाय लोगों को कंबल बांट कर यह संदेश दिया है कि मृत पत्रकार मुकेश चंद्राकर जनता की सेवा के लिए समर्पित थे। इससे न केवल मृत पत्रकार को श्रद्धांजलि मिलती है, बल्कि जरूरतमंद लोगों की भी मदद होती है। यह कार्य पत्रकारिता के महत्व को भी उजागर करता है। पत्रकार समाज की आवाज होते हैं और वे अक्सर समाज के लिए कई तरह के काम करते हैं। यह कार्य पत्रकारिता में मानवीय मूल्यों को भी दर्शाता है।

Blog single photo

पत्रकार सिर्फ खबरें नहीं देते, बल्कि वे समाज के लिए कुछ करने की भी कोशिश करते हैं। इस दौरान शोक सभा में राजकिशोर गुप्ता, आरिफ़ सैयद, राम प्यारे, अर्जुन सिंह, जगदीश तिवारी, अनिकेत श्रीवास्तव, मंटू शर्मा, नीरज पाठक, सोनू पाठक, अभिषेक शर्मा, गुड्डू पटेल, मिथलेश भारद्वाज, गिरीश तिवारी, शशि चौबे, शुइब खान, अनिल अग्रहरी, संजय केसरी, मुन्ना तिवारी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top