SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। मध्य प्रदेश में आयोजित झलवा प्रीमियर लीग (JPL 2025) क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच को सोनभद्र की चिंगारी CSK की टीम ने जीत लिया। आयोजकों ने बताया कि झलवा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा, सीधी, सतना एवं उत्तर प्रदेश की बनारस, इलाहाबाद, मिर्जापुर, चिंगारी CSK समेत 24 टीमों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मध्य प्रदेश की टीम व सोनभद्र के चिंगोरी सीएसके की टीम के बीच आयोजित हुआ, जिसमें चिंगोरी सीएसके ने एकतरफ़ा फाइनल मुकाबला जीत लिया और ट्रॉफी अपने नाम की। चिंगारी के कप्तान उमाशंकर सिंह, उप कप्तान कल्पनाथ पंडित ने पूरे सोनभद्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम किया।
.
.