संवाददाता रामबाबू
सोनभद्र(दुद्धी)। रीवा - रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुराने आरटीओ बेरियर के पास पैदल दुद्धी की ओर आ रहे श्रीकांत अग्रहरि पुत्र कन्हैया लाल अग्रहरि वार्ड निवासी वार्ड 09, दुद्धी को बाइक चालक ने धक्का मार दिया, जिसे तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने देखते हीं मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि महुली की तरफ से बाइक चालक चंद्र दीप पुत्र सुरेश उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी बासिन खोखा करहीया आ रहा था। पीछे से अधेड़ व्यक्ति श्रीकांत पुत्र कन्हैया (वैध जी) वार्ड न० 1 को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे पीड़ित की मौके पर मौत हो गईं। वहीं बाइक चालक चंद्रदीप का इलाज चल रहा। मृतक के परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे। मृतक श्रीकांत के घर वालो का रों रों कर बुरा हाल हैं। श्रीकांत अग्रहरि पेशे से निजी कार चलाकर बाल बच्चों का भरण पोषण करते थे। घटना की सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व कोतवाली दुद्धी पुलिस मौके पर पहुँची और विधिक कार्रवाई में जुट गई।
.