SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद अन्तर्गत घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सिरसाई गांव से गुरुवार को देर शाम बिना परमिट के अवैध तरीके से गिट्टी परिवहन से गिराते हुए एक टीपर को पुलिस ने पकड़ा। अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर गाड़ी को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया। सीज के बाद खनन विभाग तथा आरटीओ को रिपोर्ट पत्र प्रेषित कर दिया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि अपने पुलिस टीम के साथ गस्त के दौरान सिरसाई क्षेत्र मे थे। तभी एक टीपर आता हुआ दिखाई पड़ा। जिसे देखकर चालक घबरा गया। गाड़ी रोककर चालक से संबंधित कागजात मांगे गए, जिसे वह नहीं दिखा सका। निजी मुचलके पर चालक को छोड़ दिया गया है और टीपर को सीज कर दिया गया है। रिपोर्ट खनन विभाग तथा आरटीओ को भेज दी गई है। इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
.