SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जुगैल थाना अंतर्गत बिजौरा गांव के समीप कुड़ारी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से महिला घायल हो गई। हादसे के बाद भाग रहे ट्रक को चोपन बैरियर के पास पकड़ लिया गया है। आरोप है कि चालक नशे में था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बिजौरा गांव निवासी गुलाबी देवी (50) सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख चालक ट्रक लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देते हुए चालक का पीछा शुरू किया। चोपन बैरियर के बाद ट्रक को रोककर पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। उधर, घायल महिला को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक ईंट उतारकर चोपन की तरफ लौट रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक चालक नशे में था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
.