Breaking News
सर्राफा व्यवसायियों की गिरफ्तारी से नाराज सर्राफा दुकानदारों ने बोला हल्ला, किया चक्काजाम     |     जल्द हो सकती है पीएम मोदी एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात     |     राम मंदिर की वर्षगांठ पर काशी में हुई भव्य गंगा आरती     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी तहसील मुख्यालय से करीब 7-8 किलोमीटर दूर स्थित कोरगी बालू साइट पर खनन जारी हैं जबकि सूत्रों की मानें तो प्रदूषण विभाग की एनओसी 31 दिसम्बर को ही खत्म हो गयी हैं। एनओसी रिन्यूवल हुई कि नही इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। लोगों का कहना हैं कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर साल एनओसी जारी करता हैं जिसकी वैधता साल के अंत तक यानि 31 दिसम्बर होती हैं। वैधता समाप्त होने के बाद खनन से जुड़े लोग लखनऊ तक रेनूवल के लिए डेरा जमाएं हुए हैं और आरोप है कि इधर बिना रेनूवल आदेश के ही बालू का खनन जारी हैं, जिसको लेकर जिम्मेदारों की भूमिका पर भी सवाल उठने लगें हैं। बताया जाता हैं खनन व्यवसायी इसके लिए प्रयास में लगे है लेकिन अभी तक प्रदूषण विभाग द्वारा एनओसी जारी नही की जा सकी हैं।

Blog single photo

बता दे कि संबंधित फर्म को नदी किनारे मोरम खनन, पट्टा क्षेत्र 32.338 हेक्टेयर, कनहर नदी के किनारे गाटा संख्या 871 और 518 ग्राम पिपरडीह और कोरगी में शर्तो के अधीन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एनओसी मिली थी जिसकी वैधता 31/12/2024 तक ही थी और वर्तमान एनओसी मिले बिना ही सप्ताह भर से रात-दिन खनन जारी है। इस संबंध में दुद्धी एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि एनओसी की वर्तमान स्थिति क्या हैं इसकी जाँच करायी जाएगी।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top