Breaking News
653 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह, जिलाधिकारी ने दिया आशीर्वाद     |     चोरी के पल्सर बाइक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार     |     डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, हेलमेट लगाने पर ही मिलेगा पेट्रोल     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। अपना दल एस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार क़स्बा स्थित तुलसी निकेतन धर्मशाला में शुक्रवार की दोपहर विधान सभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल की अध्यक्षता में दुद्धी विधान सभा के पदाधिकारियों की एक आवश्यक सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी 13 जनवरी को शहीद क्रांतिकारी तिलका मांझी की पुण्यतिथि मनाए जाने की तैयारी को लेकर रणनीति तैयार की गई। साथ ही पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर दायित्व भी सौंपा गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच प्रीति सिंह , ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड , जिलाध्यक्ष पंचायत मंच रामसुरेश कुशवाहा , जोन अध्यक्ष राजपाल सिंह, विधान सभा सचिव सरिता देवी, जिला उपाध्यक्ष नीतू सिंह ,जिला सचिव सरोज गोंड, जोन अध्यक्ष दिलीप कुमार, विधान सभा सचिव लवकुश चंद्रवंशी ,भगवान विश्वकर्मा, मधुसूदन सिंह , रामजीत , उमेश कुमार सहित काफी संख्या में विभिन्न बूथों के बूथ अध्यक्ष मौजूद रहें।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top