SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। माध्यमिक भारतीय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन बैनर तले पदाधिकारी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नामित ज्ञापन एडीएम सहदेव मिश्रा को देखकर बुलंद की आवाज। जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री पोषण योजना एम०डी०एम के अन्तर्गत सरकारी अघसरकारी मान्यता प्राप्त एडेड विद्यालयों में कार्यरत समस्त वर्कर्स रसोईया सहायकों भोजन माताओं संयोजिकाओं अध्यक्षों समुह सखिओं आदि को स्थाई करते हुए श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित असंगठित श्रमिक नियुन्तम वेतन मानदेय 1 अक्टूबर सन् 2024 के आदेश के कम में (इक्किस हजार सात सौ) रू० सम्पूर्ण शिक्षा शत्र का 12 मांह का वेतन दिलवाने एवं लम्बित प्रकरण को निस्तारित कराये जाने की बात कही गई थी। वही जगदीश प्रसाद ने बताया कि ओर आपका महत्वपूर्ण ध्यान आकृष्टि कराते हुए निम्नांकित अनुरोध करता हूँ कि देश में परिषदीय विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों कार्यरत हैं। अपने कर्तव्यों का के पालन निष्ठापूर्वक समयानुसार करती चली आ रही हैं, जिसका पारिश्रमिक एक माह का मानदेय मात्र 2000 रू0 मिलता है, जिससे रसोईयों/एम०डी०एम० वर्कर्सी के सामने सदैव दैनिय स्थिति बनी रहती है। आप (केन्द्र/प्रदेश) सरकार द्वारा समय-समय पर दिये गये महत्वपूर्ण शासनादेश का हम स्वागत एवं अभिनन्दन करते हैं। साथ ही साथ निम्नांकित मांग पत्र प्रस्तुत करती/करता है। इस मौके पर प्रवक्ता मीडिया प्रभारी तैयब अंसारी, मंजू रीना गुड़िया सहित आदि लोग मौजूद रहे।
.