SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले की पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल हुआ है। एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा जोन में तैनात कई इंस्पेक्टर के तैनाती जिलों में फेर बदल किया गया है। इसी क्रम में सोनभद्र में तैनात कई इंस्पेक्टर को अन्य जिलों में भेजा गया है वहीं अन्य जिलों से सोनभद्र में भी कई इंस्पेक्टर्स का आगमन हुआ है। सोनभद्र से ट्रांसफर होने वाले इंस्पेक्टर्स में कई थाना प्रभारी भी हैं। एडीजी वाराणसी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सोनभद्र में तैनात इंस्पेक्टर योगेंद्र यादव, किरन कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक जुगैल प्रणय प्रसून श्रीवास्तव, संजय कुमार राय, रामकुमार यादव, भैया संतोष कुमार सिंह, संजीव कुमार दूबे, प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज दिनेश प्रकाश पांडेय, लक्ष्मण पर्वत, प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह, सौरभ अवस्थी, केदारनाथ मौर्या, पंकज पांडेय, प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर अविनाश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक घोरावल कमलेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अनपरा शिवप्रताप वर्मा, देवीधर शुक्ल, विनोद यादव, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज वंदना सिंह, प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज सत्येंद्र कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक बीजपुर अखिलेश कुमार मिश्र का स्थानांतरण दूसरे मंडल में किया गया है। स्थानांतरित होने वाले इंस्पेक्टर में कई बतौर थाना प्रभारी सोनभद्र में तैनात हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में स्थान के प्रभारी निरीक्षक बदले जाएंगे। वहीं अन्य जिलों में तैनात इंस्पेक्टर जय सिंह, अंगद प्रसाद तिवारी, बनारसी यादव को सोनभद्र जिले में भेजा गया है।
.
.
.