Breaking News
लूट में शामिल पच्चीस हजार के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल     |     मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 259 जोड़े     |     जगजीवन सिंह बने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन, महामंत्री प्रदीप कुमार बने     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी परिपत्र संख्या 48/2024 के क्रम में फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ उ0प्र0 पुलिस के अभियान में डिजिटल वॉरियर के रुप में युवाओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र के सभागार कक्ष में जनपद के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स (डिजिटल वॉरियर) की मीटिंग ली गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी को अपने सम्बोधन में बताया कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और स्कूल/कॉलेज के छात्रों की सक्रिय भागीदारी से उत्तर प्रदेश पुलिस के डिजिटल वॉरियर के रुप में जाने जायेंगे या कहलायेंगे। आप सभी अपने-अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म से फेक न्यूज एवं साइबर अपराध की रोकथाम, जागरूकता फैलाने, परिवार के सदस्यों, आस-पास के लोगो और समाज को जागरूक करने हेतु अपील की गयी तथा डिजिटल वॉरियर की यह उम्र उनके विचारों और सोच को सही दिशा में विकसित करने का सबसे उचित समय होता है । यदि इन्हे फेक न्यूज एवं साइबर क्राइम की पहचान करने और इसके दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया जाय, तो ये न केवल स्वयं को इसके झांसे में आने से बचा सकते है, बल्कि अपने मात-पिता, सहपाठियों, पड़ोसियों और समाज को भी खतरों के प्रति जागरुक कर सकते है।

Blog single photo

👉डिजिटल वॉरियर के अपेक्षित कर्तव्य- फेक न्यूज का खंडन एवं साइबर अपराध के प्रति सचेत करना:- मुख्यालय या जनपद स्तर पर फेक न्यूज अथवा साइबर अपराध की जानकारी होने पर डिजिटल वॉरियर की सहायता से अफवाहों/भ्रामक खबरों का त्वरित रुप से खंडन एवं सम्बन्धित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसी पोस्ट को रिपोर्ट करने की कार्यवाही की जाए । डिजिटल वॉरियर द्वारा साइबर अपराध के प्रति आमजन को सचेत करते हुए सही जानकारी भी जनमानस तक पहुंचाई जाए। फेक न्यूज एवं साइबर अपराध की सूचना उ0प्र0 पुलिस के “डिजिटल वॉरियर” के रूप में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स एवं कॉलेज के छात्रों द्वारा उ0प्र0 पुलिस/कानून व्यवस्था एवं अपराध से संबंधित किसी भी फर्जी खबर की सूचना अथवा इनके सत्यापन हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट-चोकिंग x (ट्वीटर) अकाउंट- @ UPPViralCheck, इंस्टाग्राम अकाउंट- @UPPFactCheck एवं फेसबुक अकाउंट-@UPPFactCheck को टैग करके दी जा सकती है। किसी भी साइबर अपराध की सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस के X (ट्वीटर), फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट- @UPPolice तथा सम्बन्धित जनपद को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टैग करके साझा की जा सकती है। यदि सूचना संवेदनशील या गोपनीय हो, तो उसे उपरोक्त सोशल मीडिया अकाउंट पर डायरेक्ट मैसेज (DM) के माध्यम से भेजी जा सकती है। उ0प्र0 पुलिस के अभियानों व सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रसार:- उ0प्र0 पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों जैसे महिला सुरक्षा, यातायात नियमों/साइबर अपराध के प्रति जागरूकता, नये कानूनी प्रवधानों के प्रचार-प्रसार आदि को डिजिटल वॉरियर की सहायता से और व्यापकता प्रदान की जा सकती है।

Blog single photo

.

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top