Breaking News
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सलखन में संपन्न     |     रोजगार मेला का आयोजन 21 मार्च को, 19 कम्पनियां देंगी रोजगार     |     वन रेंज कोन में वन भूमि पर कब्जा का आरोप जारी, मुख्यमंत्री से हुई शिकायत     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र(राबर्ट्सगंज)। कोतवाली क्षेत्र के गौरी निष्प के तालाब में बीती रात नवयुवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई घर में कुहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के हिंदुआरी क्षेत्र के अमित कुमार सिंह उर्फ राजा 25 वर्ष पुत्र संगम सिह निवासी गौरी निश्प बीती रात गुरुवार को कुछ सामान लेने नंदू जाटव के गोमती पर गया हुआ था, जहां उससे कुछ कहासुनी हो थी। जिससे वह धूल - धूसरित होकर घर आया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि पूरा परिवार पुराने घर में सोता है। वह अपने दादी के साथ नवीन घर में सोता था। रात में फिर कब कमरे से बाहर निकल कर गया ळ, तालाब में कैसे पहुंचा, किसेने बुलाकर हत्या कर दी, समझ से परे है। मौके पर सुबह राहगीरों ने देखा तो शोर मचाया तब जानकारी हुई। गांव के किसी ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी।

Blog single photo

सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी डॉ चारु दिवदी ,कोतवाल सतेन्द्र सिंह,चौकी इंचार्ज सहित भारी मात्रा में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने बताया कि हत्या की गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top