Breaking News
घोरावल के जंगल में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव     |     राज्यमंत्री ने छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए निर्देश     |     सदस्य राज्य महिला आयोग का सोनभद्र दौरा 6 एवं 7 नवंबर को     |     
logo
Share on

अशोक कन्नौजिया/अजीत सिंह

ओबरा(सोनभद्र)। सेवा पखवाड़े के तहत स्थानीय सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल,ओबरा शिक्षा निकेतन इंटर कालेज एवम पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कालेज सहित विभिन्न विद्यालयों में चल रही प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। स्थानीय सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में सेवा पखवाड़ा के तहत आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत विषय पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएँ हुई, जिसमे निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुभव कुमार गुप्ता,द्वितीय स्थान खुशी गंगवार एवं वकार हसन तथा तृतीय स्थान अभिषार गुप्ता एवं रिया मौर्या ने प्राप्त किया।

Blog single photo

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का शर्मा एवं आकाश ने,द्वितीय स्थान इशिका भारती एवं दीक्षा तिवारी ने तथा तृतीय स्थान अरशीत हसन एवं शिवानी गुप्ता ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवी ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य सिस्टर अमल रोज और सिस्टर मौली के नेतृत्व में किया गया।

Blog single photo

इस दौरान समाजसेवी रमेश सिंह यादव,शिक्षक रचना सिंह, ममता राय, शीला जोसेफ, सागीता सिंह,आराधना शुक्ला, ऋचा श्रीवस्ताव, प्रिंशी गौतम, निधि कुशवाहा, केशव गिरी, ऋचा वाजपेई, प्रीति पांडे एवम विधाता भारती आदि मौजूद रहे।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top