संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। मानव जीवन के लिए ब्लड दान अमूल्य दान होता हैं, यदि किसी को जरूरत पर ब्लड मिल जाती हैं तों कई जिंदगियां अकाल मृत्यु से बच जाती हैं। ऐसे एक फाइब्रॉयड मरीज को ब्लड की जरूरत पड़ी तों गुप्त काशी फाउंडेशन के संस्थापक शंभू नाथ मौर्या ने रेणुकूट से दुद्धी सरकारी अस्पताल में आकर अपना एक यूनिट ब्लड दान किया। बताया जाता हैं कि बभनी क्षेत्र की एक महिला फाइब्रॉयड बीमारी से ग्रसित हैं जिसकी इलाज जारी हैं, इसी बीच उस महिला के शरीर में 4 यूनिट ब्लड की जानकारी हुए तों गुप्त काशी फाउंडेशन के संस्थापक ने स्वयं अपना ब्लड डोनेट करने का निर्णय लिया और दुद्धी सरकारी अस्पताल पहुंचकर ब्लड दान किया। समय से ब्लड मिलने से महिला के शरीर में ब्लड की मात्रा बढ़ गई जिससे उन्होंने राहत की सांस ली। महिला के परिजनों ने ब्लड डोनेट करने वाले गुप्त काशी फाउंडेशन के संस्थापक सहित अन्य ब्लड दाताओ का आभार व्यक्त किया।
.