SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल तहसील के मुड़िलाडीह गांव में रविवार शाम को एक दर्दनाक घटना सामने आई। मैड बस्ती में शिव धनी मौर्य के घर पर स्थित गौशाला में विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे तीन दुधारु पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में एक गाय , एक बछिया और एक पड़िया की जलकर मौत हो गई। इतना ही नहीं, एक भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई, जिसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। यह भैंस कुछ ही दिनों में बच्चे को जन्म देने वाली थी। ठंड के मौसम के कारण सभी पशु झोपड़ी में बंधे हुए थे। अचानक लगी आग से पूरी गौशाला जलकर राख हो गई। शिव धनी मौर्य और उनके बेटे जितेंद्र मौर्य के परिवार की आजीविका का मुख्य स्रोत यही पशु थे। परिवार के अनुसार, इस घटना से उन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल और पुलिस को दे दी है।
.