SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(घोरावल)। जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह एक अजीब घटना सामने आई। कन्हारी ग्राम पंचायत के घोरिया बस्ती में अशर्फी लाल बैसवार के घर के पास स्थित सरसों के खेत में एक विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ को देखते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन दरोगा अमलेश यादव के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। टीम में वन कर्मी ओमप्रकाश विश्वकर्मा, संदीप कुमार, अंगद और रामपोश गोड़ शामिल थे। वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया मगरमच्छ मादा है, जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट है। आवश्यक कार्रवाई और दस्तावेजीकरण के बाद मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास रिट्ठी बांध के जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
.