SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम में फरार चल रहे व पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी समय से फरार चल रहे 82/83 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त शिवकुमार पुत्र मन्धारी कहार निवासी सडकी थाना मझियाव जनपद गढवा झारखण्ड (उम्र करीब 58 वर्ष) जिसके विरुद्ध मा0 न्यायालय द्वारा मु0नं0 291/19 धारा 401 भादवि में निर्गत एनबीडब्लू 82/83 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी समय 11.30 बजे पर ओबरा पुलिस द्वारा की गयी तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना ओबरा, उ0नि0 रामसिंह यादव, थाना ओबरा शामिल रहे।
.