संवाददाता रामबाबू
सोनभद्र(दुद्धी)। 38वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए रोमांचक मैच में टाउन क्लब बी की टीम ने 17 रनों से हिंडाल्को को मात दे क्वाटर फाइनल चक्र में प्रवेश कर लिया। मेजबान जूनियर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए मंगलवार को प्रकाश पाली सोनभद्र से अपना दूसरा मैच खेलेगी। मैच की बावत आयोजन समिति के सचिव अंकुर बच्चन ने बताया कि मैच का टॉस हिंडाल्को के कप्तान जीएन सिंह ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टाउन क्लब बी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 197 रन बनाए। कप्तान निशान मोहन ने दो छक्का छह चौकों की मदद से 46 रन, रितेश तीन छक्का एक चौके की मदद से 29 रन व नागेंद्र राज ने एक छक्का एक चौके की मदद से 18 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए हिंडालको टीम के खिलाड़ी युवराज व अजय ने दो-दो विकेट तथा विनय व अभिषेक ने एक-एक विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी हिंडाल्को की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। हिंडाल्को के बल्लेबाजों में अभिषेक उर्फ गब्बर 6 छक्के और 9 चौकों की मदद से सर्वाधिक 93 रनों की अविजीत पारी खेली। इसके अलावा उद्घाटक बल्लेबाज विनय ने एक छक्का पांच चौके लगाते हुए 27 रन और विपुल ने एक छक्का दो चौका लगा 16 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। दुद्धी के गेंदबाजों में रेहान खान शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के निर्धारित कोटे में मात्र 19 रन खर्च कर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मजेदार बात यह रही कि रेहान ने मैच के अंतिम चरणों में एक ही ओवर में तीन खिलाड़ियों को बोल्ड आउट करके मैच में पकड़ बनाते हुए जीत का श्रेय अपने सर ले लिया। इसके अलावा अयाज ने दो, निशांत जौहरी व नगेंद्र ने एक-एक विकेट हासिल किया। गेंदबाजी से प्रतिद्वंद्वी टीम पर भारी पड़ने वाले दुद्धी के गेंदबाज रेहान खान को मैन ऑफ द मैच घोषित कर सभासद राकेश आजाद के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर सुनील गुप्ता व रजत राज रहे। कमेंट्री सलीम खान और सुनील जायसवाल ने किया। स्कोरिंग के महत्वपूर्ण भूमिका राजू शर्मा ने निभाई।
.