SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर बीते शुक्रवार की देर रात ट्रक चालक से लूट के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मिर्जापुर बॉर्डर पर सुकृत के पास सोमवार की रात मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। हालांकि इस दौरान उसका एक अन्य साथी फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश वाराणसी का रहने वाला सुजीत यादव है। लूट की घटना जुगैल थाना क्षेत्र के खरहसवा टोला हरदहवा निवासी ट्रक चालक विजय सिंह के साथ हुई थी। वह शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे देवरिया से गाड़ी खाली कर सोनभद्र के चोपन क्रशर प्लांट पर गिट्टी लोड करने जा रहे थे। रास्ते में अहरौरा जंगल के पास एक पेट्रोल पंप से 200 मीटर आगे सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट और काले शीशे वाली स्कॉर्पियो ने ट्रक को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया।
स्कॉर्पियो में सवार सात अज्ञात बदमाशों ने चेहरा ढंककर विजय सिंह को ट्रक से नीचे उतार लिया और तमंचे के बल पर गिट्टी की बिक्री के एक लाख रुपये व मोबाइल फोन लूट लिए। इसके बाद बदमाश स्कॉर्पियो से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने शनिवार को अहरौरा पुलिस को लूट की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मामला सोनभद्र क्षेत्र का बताते हुए उन्हें लौटा दिया। इसके बाद ट्रक स्वामी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी। उनके निर्देश पर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने तीन दिन बाद मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज में सफेद स्कॉर्पियो को सोनभद्र से वाराणसी की ओर जाते हुए देखा गया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बदमाशों को ट्रेस किया, जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया। एएसपी कालू सिंह का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा
.