SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के हिन्दुआरी तिराहे के पास से सोमवार की दोपहर बाद लूट की घटना झूठी निकली है। सीमेंट व्यवसायी ने घर की बेची गई जमीन का पैसा हड़पने के लिए पुलिस को लूट की झूठी सूचना दिया था। कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस ने व्यवसायी के घर से ही 4.50 लाख रूपये बरामद करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के आमडीह गांव निवासी अरविंद कुमार मौर्य ने सोमवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे पुलिस को सूचना दिया था कि वह अपने घर से बाइक से बैग में 5 लाख 70 हजार रुपये लेकर पैसे जमा करने एचडीएफसी बैंक राबर्टसगंज जा रहा था। इस बीच हिन्दुवारी तिराहे से 500 मीटर आगे श्मशान घाट के पास दो व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर पीछा करते हुए आए और गाड़ी पर चलते हुए ही असलहा दिखाकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एडीशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह, सीओ डा.चारू द्विवेदी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, लेकिन कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने व्यवसायी से कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर उसने लूट की झूठी सूचना देने की बात स्वीकार की।
एडीशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि व्यवसायी ने लूट की झूठी सूचना दिया था। लूट में पांच लाख 70 हजार रूपये की धनराशि बताई जा रहा थी, लेकिन वह 4.50 लाख रूपये ही था। व्यवसायी के घर से उसके निशानदेही पर रूपये बरामद कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह झूटी घटना इसलिए बनाई गई क्योंकि उसे घर वालों ने ज़मीन में से पूरा हिसा नहीं दिया था। इसलिए घर वालों के द्वारा बेची गई जमीन के पैसे हड़पने के लिए लालचवश उसने यह झूठी लूट की योजना बनाई थी। इस संबंध में पुलिस की तरफ से झूठी सूचना देने पर व्यवसायी को गिरफ्तार करते हुए अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
.