संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मकरसंक्रांति के मेला के बहाने कथित बाबा का कार्यक्रम कराने की मंशा पर मंगलवार को पानी फिर गया। आयोजको ने मेला व बाबा के गोद भराई कार्यक्रम को लेकर बकायदे पम्पलेट बांटकर प्रचार -प्रसार किया था। पम्पलेट वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए और परमिशन की पड़ताल करते हुए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कार्यक्रम रोकें जाने की आदेश दिए। उच्च अधिकारियों के आदेश पर मेला स्थल पर गोदभराई के कार्यक्रम के लिये पहुंचे कथित बाबा को चौकी प्रशासन ने रोक दिया। कथित बाबा का कहना था कि आयोजकों द्वारा परमिशन लेने की बात बतायी गई थी, इसलिए कार्यक्रम के लिए आना पड़ा। चौकी इंचार्ज को रोकें जाने और सिर्फ मेला की परमिशन का हवाला देकर चौकी इंचार्ज तत्काल कथित बाबा को वापस भेज दिया। सूत्रों की मानें तों क्षेत्र में एक -दो महिनों से जगह -जगह कथित बाबा का कार्यक्रम लग रहा हैं, जहाँ कार्यक्रम में गोदभराई का दावा किया जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी अंधविश्वास में पढ़कर बाबा से आशीर्वाद लेने आते हैं जहाँ पर बाबा का आशीर्वाद लेने और दर्शन करने का एक निश्चित शुल्क भी निर्धारित होती हैं। अभी पिछले महीने विंढमगंज थाना क्षेत्र के धोरपा गाँव में भी कथित बाबा का दरवार लगा था, वहां से भी पुलिस ने भगाया था लेकिन पुलिस प्रशासन के बार -बार रोकें जाने के बाद भी कथित बाबा का क्षेत्र से मोह भंग होता हुआ नही दिख रहा हैं, इसलिए अलग -अलग लोगों को लगाकर कार्यक्रम की परमिशन कराने के फिराक में लगे हुए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण कार्यक्रम कराने में अभी तक असफल साबित हुए हैं। इनसेट - अंधविश्वास की जाल में फंसते जा रहें ग्रामीण दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं और यहां के ग्रामीण आदिवासी पूर्ण रूप से शिक्षित नही हैं, इसलिए इस क्षेत्र पर कथित बाबाओं का नजर बना हुआ हैं और वह यहां के आदिवासियों पर डोरे डालने में जुटे हुए हैं। एक -दो महीने से कथित बाबा द्वारा दरवार लगाने से क्षेत्र के कई गावों के लोग अंधविश्वास की जाल में फंसते नजर आ रहें हैं। जैसे ही लोगों को कथित बाबा के आने की सूचना मिल रही हैं वैसे ही भीड़ लगनी शुरू हो जा रही हैं। अभी हाल में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव में कथित ओझा द्वारा पिटाई किए जाने का मामला भी सामने आया था जिस मामले मुकदमा भी दर्ज की गई हैं।
.