Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ 2024-25 क्रिकेट मैच के मंगलवार को दूसरा सेमीफाइनल हिंडालको और गाजीपुर के बीच देवेश मिश्रा गुरु के द्वारा टास करा कर मैच का शुभारंभ किया गया। हिंडालको की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 128 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। हिंडालको की तरफ से 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 बाल पे 32 रन तो वहीं अजय ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 बाल पे 24 रन बना का अपनी टीम का स्कोर 128 रनों पर पहुंचाया। गाजीपुर की तरफ से आदित्य मिश्रा 2 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाब में गाजीपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 13 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गाजीपुर की तरफ से संदीप मौर्य 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 28 बाल पर नाबाद 50 रन बनाए तो वहीं मोहम्मद आमिर आलराउंडर प्रदर्शन करने हुए 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 26 बाल पर नाबाद 53 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को विधायक खेल महाकुंभ के फाइनल में पहुंचाया। हिंडालको की तरफ से विपुल तिवारी ने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 सफलता प्राप्त किया।

Blog single photo

अतः आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद आमिर को भाजपा उपाध्यक्ष रमेश सिंह पटेल, विधायक भूपेश चौबे के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर,संतोष शुक्ला अनूप तिवारी, आशुतोष चौबे, सुनील सिंह, मनोज सोनकर, रजनीश रघुवंशी, बलराम सोनी ,पंकज मिश्रा ,नवल वाजपेई, राजेश चौबे ,अरविंद पांडे ,आशुतोष शुक्ला, विनीत तिवारी समेत कई खेलप्रेमी उपस्थित रहे। कल 15 जनवरी दिन बुद्धवार सुबह 10 बजे से ओबरा और गाजीपुर के बीच विधायक खेल महाकुंभ का फाइनल मैच खेला जाएगा।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top