SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
घोरावल (सोनभद्र)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोरावल नगर के द्वारा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर सिरसाई के प्रांगण में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें राज भोजवाल प्रथम व राघवेंद्र रमन सिंह द्वितीय एवं शुभ शुक्ला एवं आयु अग्रहरि को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिनकों शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया और 12 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार मेडल देकर के सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसील संयोजक ललितेश मिश्रा, नगर मंत्री रणजीत सिंह पटेल, सह मंत्री धीरज उमर व कुशाग्र दुबे,अनमोल केसरी,विक्रम पटेल व शत्रुघ्न अग्रहरि,अंश अग्रहरि व उत्कर्ष केसरी आदि लोग उपस्थित रहे।
.