Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बभनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.01.2025 को 07 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। 👉गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण- 01.लक्ष्मण खरवार पुत्र राजदेव खरवार निवासी ग्राम चपकी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष । 02.लालबहादुर उर्फ बबन्दर पुत्र छोटई धोबी निवासी ग्राम चपकी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष । 03.विपिन बिहारी पुत्र छोटेलाल हलवाई निवासी ग्राम अरझट थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 39 वर्ष । 04.भगवानदास पुत्र जयमंगल निवासी ग्राम चौना बहेराडोल थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष । 05.हरिदास पुत्र जयमंगल निवासी ग्राम चौना बहेराडोल थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष । 06.विजय कुमार पुत्र जगन बियार निवासी ग्राम राजासरई थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष । 07.राजकुमार पुत्र शिवचरन बैगा निवासी ग्राम करचा टोला बभनी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।

Blog single photo

👉गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 01. उ0नि0 तेजबहादुर सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र । 02. उ0नि0 शिवमूरत यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र । 03. उ0नि0 रामअवतार सिंह यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र । 04. हे0का0 राजेन्द्र गौतम थाना बभनी जनपद सोनभद्र । 05. हे0का0 मो0 सलीम थाना बभनी जनपद सोनभद्र । 06. का0 सुधीर यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र । 07. का0 शिवम सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top