Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

संवाददाता राजेश पाठक

सोनभद्र। बेलहत्थी बौद्ध विहार पर लाईफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के प्रबंधक डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ने जरूरतमंदों को कंबल और खाद्य सामग्रियां बांटते हुए लोगों को आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ने मकर संक्रांति के अवसर पर लाइफ केयर हॉस्पिटल एव ट्रॉमा सेंटर के दर्जन भर कर्मचारियों के साथ कंबल और खाद्य सामग्रियों से भरा वाहनों को लेकर बेलहत्थी बौद्ध विहार पहुंचे ,जहां पहले से ही स्थानीय आदिवासी जरूरतमंद महिला/ पुरुष मौजूद थे, सभी को कंबल और खाद्य सामग्री बाँटी गयी, साथ ही डॉक्टर प्रमोद प्रजापति ने सभी का फ्री हेल्थ चेकअप किया और आवश्यक मुफ्त दावों का वितरण भी किया। स्थानीय जरूरतमंद खाद्य सामग्री, दवा, कंबल पाकर काफी खुश हुए। इस अवसर पर विकाश शाक्य एडवोकेट, जितेंद्र, महेंद्र, मंगल मौर्य, जगदीश खरवार सहित दर्जन भर सहयोगी मौजूद रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top