Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ में क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला ओबरा और गाजीपुर के बीच भाजपा सभासद चंद्रप्रकाश दुबे के द्वारा टास करा कर मैच का शुभारंभ किया गया। ओबरा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 131 रन का स्कोर खड़ा किया। ओबरा की तरफ से अनुराग रघुवंशी ने 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 बाल पे 61 रन तो वहीं प्रदीप ने 3 चौके की मदद से 19 रन बना कर अपनी टीम का स्कोर 131 रन पर पहुंचाया। गाजीपुर की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए और सुमित जायसवाल ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाब में गाजीपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 10.4 ओवर में 7 विकेट खो कर फाइनल मैच को 3 विकेट से जीत हासिल किया। गाजीपुर की तरफ से संदीप मौर्य 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 बाल पे 37 रन तो वहीं अरशद अहमद ने 1 छक्का लगाकर 23 रन बनाकर अपनी टीम को जीत का खिताब दिलाया।

Blog single photo

ओबरा की तरफ से सनी 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट तो वही अनुराग ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अतः विधायक भूपेश चौबे व नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह , जिला मंत्री संतोष शुक्ला के द्वारा आमिर रज्जा को मैन आफ द मैच दिया गया। विजेता रही गाजीपुर व उपविजेता रही ओबरा की टीम को ट्राफी दिया गया।इस अवसर पर जिला मंत्री संतोष शुक्ला , मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव , रजनीश रघुवंशी ,नवल वाजपेई , दीपक दुबे ,राजेश चौबे , सुनील सिंह ,आशुतोष शुक्ला , राजन तिवारी के द्वारा विजेता व उपविजेता के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top