SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। सदर ब्लाक अंतर्गत साधन सहकारी समिति सजौर पर बुधवार को वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वर्ष भर के आय व्यय के लेखा-जोखा व किसानों की समस्या को लेकर हुई चर्चा। अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि समिति अध्यक्ष जगत मोहन मिश्रा ने बताया कि बीते गत वर्ष के आय व्यय समिति की व्यवस्था व किसानों की समस्याओं पर मौजूद किसानों के साथ बैठकर वह डायरेक्टर के सलाह पर समस्याओं का निदान को लेकर हर वर्ष बैठक की जाती है, जिसमें किसानों के समस्याओं पर समाधान के लिए तमाम योजनाओं को भी संचालित किया जाता है, जिससे किसानों को किसी प्रकार से समिति के लेनदेन एवं ब्याज भुगतान में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
श्री मिश्र ने बताया कि इस वर्ष समिति के अच्छे आय हुए हैं जिससे कि किसानों के साथ तालमेल बना हुआ उनके विश्वास से ही समिति अच्छे पोजीशन पर पहुंच रही है। वहीं सबके सहयोग की अपेक्षाओं से बेहतर कार्य करने के लिए किसानों का भी सुझाव लिया गया और उसे पर विस्तारपूर्वक निराकरण के लिए प्रस्ताव भी बनाए गए जिससे कि भविष्य में किसी प्रकार से किसानों को कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। वही सामान्य निकाय की बैठक के कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव कमलेश शर्मा ने सबका आभार व्यक्त करते हुए किसानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को भरोसा दिलाया। इस मौके पर डायरेक्टर आशुतोष मिश्रा, निर्मला देवी, दुलारी देवी,एवं मौजूद किस विमलेश पांडेय, सुरेंद्र मिश्रा, शिव प्रसाद पांडे, राम बहादुर सिंह ,संतोष, बंटी कुमार ,मनोज चौबे व सभासदगण मौजूद रहे।
.