Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे स्थापना दिवस सप्ताह पर मंगलवार की देर शाम नगर स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ व भव्य भंडार का आयोजन किया गया हैं। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी राजकुमार पाण्डेय द्वारा मन्दिर में स्थापित श्री राम दरबार की मूर्ति का भव्य श्रृंगार किया गया और फिर शांध्यकालीन दिव्य आरती हुई। इसके पश्यात मानस भजन समिति द्वारा सामूहिक सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। वहीं मंदिर में आयोजित भंडारा देर रात तक चलता रहा जहां सैकड़ो भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पुजारी राज कुमार पाण्डेय, व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल, सूरज गुप्ता, गया प्रसाद सिंह, परशुराम पांडे, शिवपूजन दुबे, अशोक मोदनवाल, शिवा पांडेय, केतन, हिमांशु, देवानंद, राहुल, करन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top