Breaking News
दिल्ली विधानसभा जीत पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष     |     कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित हो पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे सवार     |     बैडमिंटन टूर्नामेंट: आजमगढ़ के विशेष और अजीत ने ओबरा के प्रशान्त और लक्की को हराया     |     
logo
Share on

संवाददाता रामबाबू

सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी नगर के वार्ड नंबर 2 गौतम बुद्ध नगर, संगीता वर्मा आईसीडीएस सुपरवाइजर के आवास पर विगत दिनों पूर्वांचल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप वाराणसी में प्रतियोगिता में दुद्धी की वंदना कुशवाहा (शिक्षिका) को डेडलिफ्ट और बेंच प्रेस में सिल्वर मेडल मिलने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में वंदना कुशवाहा को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग व समाज के अन्य क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहीं महिलाएं संगीता वर्मा आईसीडीएस (सुपरवाइजर), कविता यादव (शिक्षिका), शिखा सिंह( शिक्षिका), विनीता मसीह (ब्यूटीशियन ), अनिता गौतम (सामाजिक कार्यकर्ता) आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Blog single photo

इस अवसर पर संगीता वर्मा जो आईसीडीएस सुपरवाइजर के साथ-साथ खेल जगत में भी अच्छा प्रस्तुतीकरण कर राष्ट्रीय स्तर पर गोवा व हरियाणा आदि में स्वर्ण ,कांस्य व रजत पदक आदि जगहों से एथलेटिक्स विजेता रही है, ने कहा की आज के परिवेश में महिलाओं का खेलना स्वास्थ्य के लिए तथा सामाजिक जागरुकता और सशक्तिकरण के लिए बहुत ही आवश्यक है। इसका प्रोत्साहन घर से, समाज से तथा शासन सत्ता से भी हमेशा मिलना चाहिए ताकि लड़कियों और महिलाओं का मनोबल सकारात्मक रूप से खेल के प्रति आगे बढ़ सके।

Blog single photo

वंदना कुशवाहा ने अपने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि आज जो मैं अपने शहर दुद्धी में अपने चाहने वालों प्रशंसकों के द्वारा सम्मानित की जा रही हूं, इसका श्रेय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए संगीता वर्मा हमारी प्रेरणा स्रोत रही हैं। इसमें हमारी जो मित्र मंडली है उनके द्वारा हमेशा उत्साहवर्धन भी आज पदक दिलाने और सम्मान का भागीदार बनने का बहुत बड़ा कारण रहा है और मैं उनको दिल से धन्यवाद देती हूं।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top