SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सोनभद्र पहुंचे। मुख्यमंत्री का उड़नखटोला पुलिस लाईन चूर्क में उतरा। वहां से वह कार के द्वारा उरमौरा स्थित डायट परिसर में कार्यक्रम स्थल पहुंचे। बता दें कि बुधवार देर रात मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल जारी हुआ था। सोनभद्र दौरे पर वह विधायक खेल महाकुंभ का समापन करेंगे। वह करीब पौने दो घंटे तक यहां रहेंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने डायट परिसर व उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी। खूफिया तंत्र को भी चौकन्ना कर दिया गया था।
.