SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जनपद के विकासखंड कर्मा क्षेत्र स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम विसहार मे ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का प्रायोजक नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय एवं भारत सरकार के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का मुख्य आयोजन प्रद्युम्न कुमार बाबा पत्रकार व सत्यम पत्रकार एवं पवन मौर्य समाजसेवी द्वारा रहा। वहीं प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अविनाश सिंह पटेल वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सरंगा ने कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर उद्घाटन किया। अविनाश सिंह पटेल ने साइकिल स्लो प्रतियोगिता में हरी झंडी दिखाकर किये रवाना। साइकिल स्लो प्रतियोगिता में कु० काजल प्रथम, रिया द्वितीय एवं श्रेया तृतीय स्थान पर रही । पुरुष संवर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्यारह टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें एलाही ने बैडाड को हराकर फाइनल विजेता बनी । बैडमिंटन में रिया प्रथम व शालिनी यादव द्वितीय एवं रितिका पाल तृतीय स्थान पर रही और फ्री स्टाइल कुश्ती 45 भार वर्ग में हिमांशु प्रथम व अनिकेत द्वितीय व सुरज तृतीय स्थान पर रहे।
55 भार वर्ग कुश्ती में शिवा मौर्य ने प्रथम व विकास द्वितीय एवं हर्षवर्धन तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रकार महिला कबड्डी संवर्ग में शहीद भगत सिंह स्टेडियम विसहार ने 25-27 से विसहार को हराकर विजेता हुई । वही पुरुष संवर्ग 400 मीटर दौड़ में राज यादव प्रथम व शिवा मौर्य द्वितीय एवं अंकित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम का समापन विशिष्ट अतिथि नीरज श्रीवास्तव वर्तमान जिला पंचायत सदस्य ने विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी, शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में कॉमेंटेटर का कार्य उमेश कुमार गुप्ता एडवोकेट ने किया।
इस दौरान लालजी इण्टर कालेज के प्रबंधक अजय सिंह समेत कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश एवं हर्दिप सिंह मौर्य, अशोक कुमार केशरी युवा समाजसेवी, उमेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, खुटहनिया ग्राम पंचायत के वर्तमान ग्राम प्रधान रामललीत, सदाफल सोनकर वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी, विमलेश कुमार गुप्ता, राजू नेता उर्फ उत्कर्ष मौर्य, रामकुमार यादव, धनराज यादव, देवबली यादव, राजेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, रमेश प्रसाद, हीरा कोल एवं रामबृक्ष सोनकर समेत कई लोग मौजूद रहे।
.