SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा लूट व चोरी की घटना पर अंकुश लागने हेतु वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना की सहायता से तेन्दू पुल के पास डकैती की योजना बनाने वाले 05 अभियुक्तों को समय करीब 3.30 बजे तेन्दु तिराहा प्राथमिक विद्यालय थाना राबर्ट्सगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध देशी तमन्चा 315 बोर, 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद स्कार्पियो वाहन संख्या UP16 AZ 0270 को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे पूर्व में भी ट्रक ड्राइवरों से लूट की घटना कारित करते थे । जिस पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना राबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-61/2025 धारा 310(6) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया। 👉गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. जियुत निषाद पुत्र स्व० गौरी शंकर निवासी मुस्तफाबाद रेता पर थाना चौबेपुर वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष। 2. हर्ष यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र बल्लू यादव निवासी जाल्हुपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष। 3. सुनील यादव पुत्र भरत यादव निवासी ग्राम छितौना जनपद चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष। 4. आयूष यादव उर्फ रवि यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी गौराकला थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष। 5. सौरभ यादव पुत्र स्व० तेज बहादुर यादव निवासी पन्ना पुर कुणाव सोनबरसा थाना चौबेपुर जिला वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष। वही गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय , उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी सुकृत , उ.नि. सुनील कुमार चौकी प्रभारी चुर्क , शिवकुमार यादव अमरजीत यादव चौकी चुर्क शामिल रहे।
.