SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। जिसमें कुल 5,248 विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रशासन ने इस परीक्षा के लिए 14 केंद्र निर्धारित किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह के अनुसार, सबसे अधिक 456 परीक्षार्थी राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी में परीक्षा देंगे। इसके बाद गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन में 432, बीआईसी घोरावल में 408, राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी में 408 और राजकीय इंटर कालेज चपकी में 408 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में सभी केंद्र अध्यक्षों और पर्यवेक्षकों को परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक जवाहर नवोदय विद्यालय बहुआर और जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य परीक्षा का सुचारु संचालन सुनिश्चित करना था।
.