Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवम् वादकारी भवन/डीबीए भवन सोनभद्र का लोकार्पण विधान परिषद उत्तर प्रदेश प्रतिपक्ष नेता लालविहारी यादव एवं माननीय पांचूराम मौर्य पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के हाथो आज सम्पन्न हुआ। लाल बिहारी यादव एडवोकेट विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अम्बेडकर की मूर्ति का लोकार्पण हमें उनके जीवन और कार्यों की याद दिलाता है। यह हमें उनके सिद्धांतों और आदर्शों को याद रखने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित करता है। हमें अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए, जिसमें समाज में समानता, न्याय, और भाईचारा शामिल है।

Blog single photo

पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद पांचू राम मौर्य एडवोकेट ने कहा कि अम्बेडकर की मूर्ति का लोकार्पण हमें उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। हमें उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में लागू करना चाहिए। संचालन राम जनम सिंह एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर जगजीवन सिंह, रोशन लाल यादव, पवन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, चंद्रप्रकाश सिंह, कामता यादव, वी पी सिंह, राजेश कुमार यादव, अशोक जालान, रियाजुद्दीन खान, राजेश कुमार सिंह, चतुर्भुज शर्मा, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, रामजियावन सिंह यादव, रमेश चंद्र सिंह, शाहनवाज खान, विजय कुमार सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top