Breaking News
गिरीवासी वनवासी सेवा प्रकल्प का मनाया गया वार्षिकोत्सव     |     विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     
logo
Share on

SVG इण्डिया न्यूज डेस्क

सोनभद्र। नगर, जिसकी जनसंख्या लगभग चार लाख है, में आज तक एक भी सरकारी अस्पताल उपलब्ध नहीं है। इसके कारण यहां के नागरिकों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। ये निजी अस्पताल न केवल अत्यधिक शुल्क वसूलते हैं, बल्कि कई बार अप्रशिक्षित स्टाफ और अपर्याप्त सुविधाओं के कारण मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मैं आपका ध्यान एक महत्वपूर्ण तथ्य की ओर दिलाना चाहता हूं कि पूर्व में जिस भवन में जिला अस्पताल संचालित होता था, उसे वर्तमान में दवा गोदाम (ड्रग वेयरहाउस) के रूप में उपयोग किया जा रहा है जबकि ड्रग वेयरहाउस के लिए नई इमारत पहले ही बन चुकी है। इसके बावजूद उस भवन का उपयोग स्टोर के रूप में किया जा रहा है, जो जनहित में उचित नहीं है। यदि उक्त भवन में सिटी अस्पताल की स्थापना कर दी जाए, तो यह सोनभद्र नगर की बड़ी आबादी के लिए वरदान साबित होगा। इससे नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी, और वे निजी अस्पतालों के आर्थिक शोषण और अप्रशिक्षित स्टाफ की लापरवाही से बच सकेंगे। भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने कहा कि सोनभद्र नगर में पूर्व जिला अस्पताल भवन में सिटी अस्पताल की स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाने का कष्ट करें, जिससे आमजन को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top