SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के उँचडीह गांव के समीप बीती रात अनियंत्रित कर बिजली के खंबे से जा टकराई जिसमें 24 वर्षी एक युवक की हुई मौत वहीं दूसरा घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा लसडॉ निवासी निरजेश देव पांडेय 24 वर्षीय पुत्र विनोद पांडेय गुरुवार सुबह अपने मित्रों के साथ कर से मुक्का फ़ाल घोरावल गए हुए थे। वहां से लौटते हुए देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊंचडीह के समीप बिजली पोल से जा टकराई, जिसमें वह घायलों को आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने निरजेस 24 वार्षिक मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं दूसरे व्यक्ति का दवा इलाज शुरू किया जानकारी पर मौके पहुंची पुलिस मामले की जानकारी लेते हुए परिजनों को सूचित करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
.