Breaking News
विषय विसंगति के चलते अवरुद्ध पदोन्नति को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए- मूल संघ     |     नगरपालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने निराला नगर सीसी रोड का किया लोकार्पण     |     खसरा रजिस्टर के प्रकाशन लिस्ट करने को विधायक को सौंपा पत्र     |     
logo
Share on

संवाददाता मनीष कुमार

सोनभद्र(दुद्धी)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दिये गये आदेश निर्देश के मार्गदर्शन मे प्रयागराज कुंभ मे चल रहे स्नान पर्व के दृष्टिगत लौवा पहाडी शिव मन्दिर ग्राम रजखड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति डूमरडीहा की तरफ से काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल लेकर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर चेक किया गया तो मोटर साइकिल पर नम्बर प्लेट नही लगा था। वाहन चालक से वाहन से सम्बन्धित कागज मांगने पर कोई कागज प्रस्तुत नही किया तथा आनाकानी करने लगा। कड़ाई से पूछताछ के दौरान अपना नाम अभिषेक भारती पुत्र दिलीप भारती निवासी दुम्हान भट्ठी मोड़ थाना दुद्धी सोनभद्र बताया एवं उक्त वाहन के सम्बन्ध में बताया कि 03 माह पहले मैने तथा मेरी बुआ का लड़का आनन्द भारती पुत्र महेन्द्र भारती निवासी झारोकला थाना दुद्धी सोनभद्र ने मिलकर रेनूकुट गुरुद्वारा के सामने से रात में मोटर साइकिल पल्सर उपरोक्त को चुराए है। सघन चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल पल्सर बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-10/25 धारा 34(1)e, BNSS, व 317(2) BNS थाना दुद्धी सोनभद्र बनाम अभिषेक भारती पुत्र दिलीप भारती निवासी दुम्हान भट्ठी मोड़ थाना दुद्धी सोनभद्र, व आनन्द भारती पुत्र महेन्द्र भारती निवासी झारोकला थाना दुद्धी सोनभद्र पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभिषेक भारती उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 ,उ0नि0 मिट्टू प्रसाद हे0का0 शिवकुमार , हे0का0 विजय प्रकाश ,हे0का0 उमेश यादव मौजूद रहें।

Blog single photo

.




कार्यालय संपर्क सूत्र :

  डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव,
  9621139800



Top