संवाददाता मनीष कुमार
सोनभद्र(दुद्धी)। जनपद के दुद्धी क़स्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज व राजकीय इंटर कालेज में शनिवार को नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा सम्पन्न हुई। कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच संपन्न हुई परीक्षा में 789 बच्चें पंजीकृत थे, जिसमें 226 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। एबीएसए महेंद्र मौर्या ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजकीय बालिका इंटर कालेज में कुल 381 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें 112 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी वहीं राजकीय इंटर कालेज में 408 पंजीकृत बच्चों में 112 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी।
.