SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। दिनांक 16.01.2025 को आवेदिका (उम्र करीब 40 वर्ष) निवासिनी थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक-11.01.2025 को बैंक से पैसा निकालने आर्यावर्त बैंक, सेवकामोड़, थाना बीजपुर गयी थी। बैंक बंद होने के कारण वापस अपने घर पैदल आ रही थी कि रास्ते में पनिकाडाड़ ग्राम पिण्डारी में एक व्यक्ति मुमताज पुत्र इस्माईल निवासी खम्हरिया, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र द्वारा ग्राम पिण्डारी में अरहर के खेत में आवेदिका को जबरदस्ती ले जाकर दुष्कर्म कारित करते हुए मारा-पीटा व गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना बीजपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गए। निर्देश के क्रम में दिनांक-17.12.2024 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुमताज पुत्र इस्माईल निवासी खम्हरिया थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को बरन नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अखिलेश कुमार मिश्र, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र, हे0का0 विन्ध्याचल कुशवाहा, थाना बीजपुर, का0 जितेन्द्र कुमार पासवान, थाना बीजपुर, का0 मंगल प्रजापति, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
.