SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। जिले के अनपरा थानाक्षेत्र के सोशल मीडिया ग्रुप में पुलिस द्वारा एक युवक को पीटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। युवक अपने घर पर बात कराने की बात भी कह रहा है, लेकिन सिपाही उसे पीट रहा है। पूरी घटना का पास में खड़े किसी युवक ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। पीड़ित युवक डिबुलगंज निवासी समीदुल खान उर्फ बादशाह पुत्र बाबु ने बताया कि वह परियोजना में मजदूरी करता है। उसे पैसे की जरूरत थी, इसलिए अपना बकरा बेचने के लिए कोलगेट स्थित कसाई के दुकान पर गया था। वहां रेणुसागर चौकी के एक सिपाही समर आए और बकरी चोरी के आरोप में पकड़कर उसे चौकी ले गए। वहां उसे गालियां देने लगे। आरोप लगाया कि उसका मोबाइल भी छीन लिया और घरवालों से बात भी नहीं करने दिया। चौकी के बाहर दूसरे से मोबाइल लेकर अपने घर बात कर रहा था, तभी सिपाही आए और उसे गालियां देते हुए पीटने लगे और मोबाइल से बात कराने वाले युवक को गालियां देते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस पूरी घटना का पास में ही खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस संबंध में पिपरी सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।
.