SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र(कोन)। जनपद के कोन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रोगही ग्राम पंचायत के पडरक्ष जंगल में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। मृतका की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी गई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटनास्थल की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि शव मुख्य सड़क से करीब 900 मीटर की दूरी पर जंगल में मिला है। यह स्थान इतना दुर्गम है कि वहां तक केवल पैदल ही पहुंचा जा सकता है। मृतका ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे और उसके पास एक जोड़ी चप्पल भी मिली है। सभी कपड़े सही हालत में हैं, लेकिन सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला की पहचान के लिए उसकी तस्वीरें विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप्स में साझा की हैं। लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई महिला को पहचानता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ ओबरा हर्ष पाण्डेय और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं। फील्ड यूनिट सहित अन्य टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शव की पहचान कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
.