SVG इण्डिया न्यूज डेस्क
सोनभद्र। थाने पर आने वाले पीड़ितों की सुनवाई में लापरवाही रामपुर बरकोनिया के थानाध्यक्ष को भारी पड़ी है। एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। इसी थाने पर तैनात मुंशी को भी निलंबित किया गया है। करीब दो माह पूर्व अनपरा एसओ को भी लाइन हाजिर किया गया था। उन पर भी शिकायतों की प्रभावी सुनवाई न करने का आरोप था। दूरदराज के लाेगों को थाना स्तर से ही न्याय दिलाने पर एसपी का जोर है। रोजाना जनसुनवाई के दौरान भी फरियादियों को पहले थाने पर ही जाने को कहा जा रहा है, ताकि उन्हें मुख्यालय तक न आना पड़े। बावजूद कई थाने में लापरवाही जारी है।
शुक्रवार को रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़ित ने पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। बताया कि सड़क हादसे के मामले में कार्रवाई नहीं की गई। उसके प्रार्थना पत्र की पावती रशीद भी नहीं दी गई। थानेदार और मुंशी पर मामलों की सुनवाई में मनमानी का आरोप लगाया। पूर्व में यहां थाना प्रभारी और मुंशी पर इस तरह के आरोप लगे थे। मामले में सख्त रुख अपनाते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना प्रभारी मनोज कुमार को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। थाने में तैनात हेड मुहर्रिर मंगला प्रसाद को निलंबित कर दिया। एसपी के आदेश के बाद पुलिस महकमे में खलबली है।